बसखारी अंबेडकर नगर प्रभावती कैलाश चैरेटिवल ट्रस्ट द्वारा आगामी 3 नवंबर को कराए जाने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बसखारी स्थित सैनिक अभिनंदन मैरिज हाल में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई।
जिसमें गत वर्ष ट्रस्ट के द्वारा सफलतापूर्वक कराए गए सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की चर्चा करते हुए इस वर्ष भी सामूहिक सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर चर्चा की गई। जिसमें 21 गरीब एवं बेसहारा परिवार की बेटियों का विवाह कराने का निर्णय ट्रस्ट के द्वारा लिया गया। इस वर्ष आगामी 3 नवंबर को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उपस्थित ट्रस्ट से जुड़े सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। गत वर्ष संगठन के संरक्षक रहे शुजात अली खान के असामयिक निधन के कारण रिक़्त हुए संरक्षक पद पर सर्वसम्मति से डॉ हिमायतुल्ला को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का संरक्षक चुना गया।
सलाहकार के लिए डॉक्टर शोएब अख्तर, डॉक्टर आर एस मौर्य, डॉक्टर एम एल मनिक, डॉ आशुतोष मौर्य, सैयद एंजल अशरफ का चयन किया गया।सर्वधर्म सामूहिक शादी समारोह में कन्या पक्ष के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने पर भी बैठक के दौरान विचार विमर्श किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के कुछ पदों पर फेरबदल करते हुए सभी को पुरानी कमेटी को संस्थापक/अध्यक्ष शरद यादव ने संरक्षक एवं सलाहकार व बैठक में मौजूद सदस्यों की सहमति से बहाल किया।
कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान ट्रस्ट के संरक्षक रहे सुजात अली खान के असामयिक निधन एवं ट्रस्ट के प्रति किए गए उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान मोहम्मद नफीस मोहम्मद,मो नसीम, सलिल यादव, राजेश सोनी,सोनू उपाध्याय, राजेश सोनी अमित कुमार यादव, जावेद राइन, राजेश मद्धेशिया, सत्यम सिंघल, मोहम्मद अली ,राज खान ,मोहम्मद कैफ, मोहम्मद इरफान, मो नदीम खान,सत्येंद्र यादव,सिफत हुसैन,प्रशात सिंह आदि संगठन से जुड़े सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।