अम्बेडकरनगर किछौछा: विश्व विख्यात दरगाह हजरत सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला आले के 637 वे वार्षिक उर्स चल रहा है आपको बता दें आज 27 मोहर्रम के अवसर पर सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ ने रस्में सज्जादगी अदा की जुलूस के दौरान धूमधाम से तिरंगा यात्रा भी निकाली गई
आज 27 मोहर्रम को सज्जादानशीन सय्यद मोहिउद्दीन अशरफ अपने पैतृक आवास बसखारी से करीब 3 बजे डोली में बैठ जुलूस के साथ दरगाह के लिए रवाना हो गए जुलूस के दौरान धूमधाम से तिरंगा यात्रा भी नजर आई आपको बता दें या जुलूस किछौछा दरगाह से लहद खाना पहुंचकर सज्जादा नशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ मुतवाली आस्ताने आलिया सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्ला आले के प्राचीन वस्त्र पहनकर अस्ताना मखदूम अशरफ के लिए निकले वही फखरहो व मलंगों ने पुष्प वर्षा कर हैरतअंगेज कारनामा दिखाते हुए स्वागत कर अस्ताने आलिया मखदूम अशरफ के मुख्य कपाट तक पहुंचाया
वही सज्जादानशीन सय्यद मोहिउद्दीन अशरफ के पहने हुए प्राचीन वस्त्र (खिरका मुबारक) को लाखों की संख्या में आए हुए श्रद्धालुओं ने प्राचीन वस्त्र व मुबारक छड़ी की दर्शन करते हुए मखदूमि नारे से किछौछा दरगाह गूंज उठा
वही सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ ने खिरकापोशी की रस्म को अंजाम दिया वही उर्स में आए हुए जायरीनों व देश की खुशहाली व विश्व शांति के लिए खास दुआएं भी की साथ ही साथ वे रस्मे गागर भी अदा की
वही सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष बसखारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने संभाली कमान आपको बता दें उर्स के दौरान विश्व प्रसिद्ध दरगाह पर जायरीनों लाखों की संख्या में आते है वही इसी को लेकर पुलिस को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने होते हैं वही भीड़भाड़ को देखते हुए इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने बखूबी संभाली कमान आपको बता दे साथी साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता टाउन एरिया के बाहर जुलूस का स्वागत करते हुए पेजल व पेठा का इंतजाम किया वही साफ-सफाई का ध्यान देते हुए ड्रोन से निगरानी भी की
इस मौके पर मखदूम अशरफ इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ, जामिया बीबी फाऊंडेशन सैयद अनीस अशरफ अशरफउल जिलानी, सैयद जहांगीर अशरफ, सैयद मेराजुद्दीन अशरफ, सैयद फहद अशरफ, सैयद खालिक अशरफ, सैयद हुसैन अशरफ, अली राज़ फैजी, जावेद अहमद, महबूब आलम, व अन्य लोग मौजूद रहे
Lucknow News: ट्रांसगोमती के हर वार्ड में चलाया जाएगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ad%e0%a4%95/