लाख विकास करने के बावजूद एक ही बरसात में जमीन फाड़कर विकास बाहर आ जाता है…….
अम्बेडकरनगर: मामला जनपद अंबेडकर नगर के हरैया ग्राम सभा का है हवा हाई को सुनने के बाद जब परिवर्तन समाचार ग्राउंड अस्तर से रिपोर्टिंग की तो मानो ग्राम प्रधान का विकास आसमान को चीरता हुआ बाहर आ गया आप नीचे दिए गए वीडियो मे साफ देख सकते हैं कि सड़क पर जलभराव इस कदर है मानव भारत में नीदरलैंड बना हुआ है
इस ग्रामसभा का है मामला
यये ग्राम बसखारी ब्लॉक अंतर्गत आता है जब यहां के वर्तमान प्रधान रमेश जी से बात की गई तो उन्होंने साफ स्पष्ट कर दिया की इस रूट को VDO साहब ने बनाने को मना किया है
गौरतलब हो कि प्रधान से बात करने के बाद परिवर्तन समाचार की टीम ने COG नंबर पर फोन लगाकर VDO साहब से बात करनी चाहिए तो पता चला साहब का ट्रांसफर हो गया
हालांकि प्रधान जी ने स्पष्ट कर दिया कि यह कार्य VDO साहब ने करने को मना किया है प्रधान जी ने यह भी बताया कि जनपद के कई दिग्गज नेताओं से हमने इसके बारे में चर्चा की लेकिन समाधान नहीं है
जमीनी स्तर पर देखा जाए तो हरैया ग्राम सभा के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क मानो उल्टी धनुष बन गई हो उसी पानी में ग्राम के रहने वाले ग्रामीणों के रिश्तेदार नातेदार आते हैं ग्रामीणों से बात करनी चाहिए ग्राम के लोग मीडिया से सहम सहम कर बात कर रहे थ मानव मीडिया के जाने के बाद इन पर कोई हाबी हो जाएगा
वीडियो यहां देखें
इस तरह के कई ऐसे मामले हैं जिनको देखकर आप खुद आग बबूला हो जाएंगे ग्राम एक बूढ़ी मां मकान के लिए तरस रही है हमारे संवाददाता ने जब उनसे बात की उन्होंने कहा हमने कई बार ऑनलाइन किया मगर आवास योजना के लिस्ट से मेरा नाम हर बार गायब हो जाता है
हालांकि आपको बता दे परिवर्तन समाचार की टीम पूरी तरह से ग्राम सभा हरैया पर नजर बनाए हुए हैं
यह भी है:-
सात बिंदुओं में जाने, बाढ़ की स्थिति में क्या करें?
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a2%e0%a4%bc/