Bareilly: यूपी के बरेली में प्लांट पर कब्जे के लिए बड़ा बवाल। बिल्डर के गुर्गों पर बीच सड़क फायरिंग करने का आरोप। दिनदहाड़े गोलीबारी से इलाके में फैली दहशत। आधे घंटे तक बीच सड़क पर चलता रहा बवाल।
यूपी के बरेली में प्लाट पर कब्जे के लिए बड़ा बवाल
दबंगों ने पीलीभीत बाईपास पर अंधाधुंध फायरिंग की, दो बुलडोजरों को आग लगा दीr
बिल्डर के गुर्गों पर बीच सड़क फायरिंग करने का आरोप
दिनदहाड़े गोलीबारी से इलाके में फैली दहशत
आधे घंटे तक बीच सड़क पर चलता रहा बवाल
बरेली में बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग
बुलडोजर ने दुकान में तोड़फोड़ की
इज्जतनगर क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबा के पास शंकरा महादेवा मार्बल्स नाम से मार्बल की दुकान है। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे सूचना मिली कि बिल्डर राजीव राणा, उनका बेटा केपी यादव, 40-50 अज्ञात लोग और दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते दंगा हो गया. घटना में दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया.टक्कर में संजय और रोहित नाम के दो युवक घायल हो गए। ये दोनों राजीव राणा गुट के बताए जाते हैं.
एक पक्ष से दो लोग हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से जेसीबी से आग पर काबू पाया। मौके से आदित्य उपाध्याय, उनके बेटे अविरल उपाध्याय और उनकी बंदूक एसबीबीएल 12 बोर को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरे पक्ष की फॉर्च्यूनर कार जब्त कर ली गई है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है.
Baskhari: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास गिरकर युवक की मौत….