अम्बेडकरनगर lok sabha election 2024: नगरपंचायत अशरफपुर किछौछा के वरिष्ठ समाजसेवी लोगों में अपनी अलग पहचान रखने वाले हर जरूरतमंद के लिए हमेशा खड़े रहने वाले सैय्यद याहिया अशरफ ने 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जानता से ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील की लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मतअधिकार का भरपूर इस्तेमाल करना हमारी जिम्मेदारी है
हम सभी जिले के मतदाताओं से अपील करते हैं की ज्यादा से ज्यादा मतदान करें
हम इस 5साल में होने वाले चुनाव में अपना मतदान ही नहीं करते हैं बल्कि हमारा प्रत्याशी अपने 5 साल के कार्यकाल में फेल हुआ या पास उसकी कापी भी जांचते हैं अपने अच्छे बुरे का फैसला करते हैं
लोकतंत्र में मतदान करना अतिआवश्यक है
बसखारी के लाल ने सीबीएसई के रिजल्ट में मारी बाजी। CBSE Class 12 Result 2024