बसखारी के लाल ने सीबीएसई के रिजल्ट में मारी बाजी। CBSE Class 12 Result 2024

बसखारी के लाल ने सीबीएसई के रिजल्ट में मारी बाजी।

CBSE Class 12 Result 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम देखकर छात्रों के चेहरे खिले हुए थे। वहीं बात करें जनपद अंबेडकरनगर की तो रामनगर में स्थित एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं और सैयद मो बिलाल पुत्र सैयद ज़ैद ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके माता-पिता औऱ स्कूल का नाम रोशन किया।

अभी तो शुरूआत हुई है- बिलाल

छात्र सैयद मो. बिलाल से जब बात हुई तो उन्होने बताया कि मैं इसके लिए स्कूल स्टाफ और खासतौर पर अपने प्रिंसिपल इंद्रमणि मिश्रा का बहुत आभारी रहूंगा क्योंकि उन्होने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया… साथ ही मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस समय मेरी मदद की और भविष्य में भी मैं हमेशा ऐसा ही प्रदर्शन करूंगा और अपने जिले के साथ साथ देश का नाम भी रोशन करूंगा आगे कहा कि यह अंत नहीं है यह तो बस एक शुरुआत है।

eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
previous arrow
next arrow
eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
previous arrow
next arrow
Shadow

इस साल का पास प्रतिशत रहा 93.60%

इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.60% रहा है। जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत बेहतर है। साल 2023 का पास प्रतिशत 93.12% रहा था. साल 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए, 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2238827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

https://x.com/pstvup/status/1789998564631851167

सीतापुर: एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या…

सीतापुर: एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या…

  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *