अम्बेडकरनगर: किछौछा फोकराओं का निकला जुलूस,सज्जादानशीन आलम शाह ने की अमन-चैन की दुआ

अम्बेडकरनगर: किछौछा फोकराओं का निकला जुलूस,आलम शाह ने की अमन-चैन की दुआ

अम्बेडकरनगर बसखारी: मखदूमि नारों के बीच शनिवार को प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह किछौछा “अम्बेडकरनगर” में फोकराओं का जुलूस निकला। मलंग गेट से जुलूस निकलकर आस्ताने आलिया “मुख्य कच्छ” पर पहुंचा, वही आपको बता दें फोकराओं के सरदार सज्जादानशीन आलम शाह प्राचीन वस्त्र पहनकर व गागर, चादरपोशी कर साथ ही देश व दुनिया में अमन-चैन की दुआएँ की…जुलूस में उमड़ी भीड़ को देखते हुए अम्बेडकरनगर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे, तो वहीं इंतेजामिया कमेटी ने भी जरूरी व्यवस्थाएं कर रखी, सफाई, पेयजल व बिजली लाइट के साथ ही मेडिकल कैंप के माध्यम से दवाएं भी उपलब्ध की गई

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

बताते चलें विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत सैयद मखदूम अशरफ सिम्नानी की दरगाह पर मौजूदा समय में उर्स चल रहा है एक दिन ही पहले उर्स का उद्घाटन भाजपा नेता डॉ मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा व अशरफी तराने के बीच हुआ था इस बीच आज शनिवार को मलंग गेट से फोकराओं जुलूस निकला

मलंग गेट से निकलता है जुलूस

मलंग गेट से सज्जादानशीन आलम शाह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग फोखरा नारे तकबीर के नारे लगाते हुए आस्ताना आलिया पहुंचे। चादरपोशी के साथ विशेष दुआएं की गईं। इसके बाद कव्वाली हुई, जिसमें बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए। इस दौरान मोहम्मद कलाम, डॉ.अकरम, मोहम्मद इरफान, सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी सैयद अजीज अशरफ, सैयद. नईम अशरफ, शुभम बंगाली, गुड्डु, समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

वही सालाना उर्स में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जायरानों का मेला क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है वही नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया आने वाले जायरानों को मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना उत्पन्न हो इसलिए सारे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

दरगाह परिसर में साफ-सफाई पेयजल प्रकाश पार्किंग हर एक तरीके से जरूरतमंद व्यवस्थाएं की गई है ओमकार गुप्ता

रविवार को मोइन मियां करेंगे खिरकापोशी

आपको बताते चलें विश्व प्रसिद्ध किछौछा दरगाह में कल यानी रविवार को सज्जादानशीन हजरत सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोइन मिया खिरकापोशी कर करेंगे मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं….. उमड़े गी हजारों की भीड़ सूत्र

सुबह उठने के बाद एक घंटे तक कॉफी पीने से करें परहेज, वरना होगी दिक्कत

https://parivartansamachar.com/2024-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *