संगीतमय अखंड रामायण का हुआ समापन सुरजू बाबा मंदिर परिसर में प्रसाद भंडारे का किया गया वितरण।

अम्बेडकरनगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार सुरजू बाबा परिवार की सहयोगी कार्यकताओ के द्वारा हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर में स्थित सुरजू बाबा मंदिर परिसर में बार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित संगीतमय अखंड रामायण, हवन पूजन कर गुरुवार को हुआ समापन एक हजार की अधिक संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद किया ग्रहण।कार्यक्रम के संरक्षक सुरजू बाबा परिवार के सहयोग से संगीतमय अखंड रामायण कराया गया।

गोविन्द तिवारी ने बताया कि श्री सुरजू बाबा मंदिर परिसर में बार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में संगीतमय अखंड रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान हृदयनारायण तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों के सहयोग से सकुशल कार्यक्रम संपन्न हुआ। अखण्ड़ रामायण पाठ समापन व प्रसाद भान्डारे किया गया वितरण।लोगों ने श्री सुरजू बाबा के चरणों में मत्था टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।।जिसमें 3 बजे से लेकर देर शाम तक प्रसाद लेने वालों का तांता लगा रहा।सुरजू बाबा मंदिर परिसर में बार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में मेवा फल ,खीर और पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

इस मौके पर सहायक यज्ञाचार्य वरुण पंडित ज्ञानेंद्र तिवारी राजमणिअमरजीत तिवारी संगम लाल अखिलेश त्रिपाठी ब्रजनन्दन मन्नू धीरेन्द्र तिवारी उर्फ़ बिरजू ग्राम प्रधान हृदयनारायण रत्नेश त्रिपाठी योगेश मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य राजमणि तिवारी राजेश तिवारी सूरज गोलू तिवारी गोविंद तिवारी लालन्द, विवेका मौर्या चौकीदार आशीष तिवारी दीनदयाल यादव,ग्राम सभा के कोटेदार के परमात्मा तिवारी विनय तिवारी आलोक तिवारी, शाशिकान्त तिवारी अमित तिवारी विकास पत्रकार पंकज कुमार कृष्ण कुमार तिवारी, पत्रकार आशीष तिवारी, सहित सहयोगी कार्यकर्ता सुरजू बाबा परिवार आदि लोग मौजूद रहे।

अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक: 2 किलोमीटर गलत डायरेक्शन में चला गया काफिला

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%85%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *