अमित सिंह यादव ‘अनंत’
Lucknow News के ग्लोब पार्क में फार्मासिस्टों की एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन फार्मासिस्ट नवीन वर्मा के नेतृत्व ने किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशो फार्मासिस्ट अलग अलग मंच से अपनी बात रख रहे हैं, सभी संगठनों को आज एक मंच के नीचे लाने का प्रयास किया गया जिससे एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मंच तैयार करने का संकल्प लिया गया। प्रयागराज फार्मासिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मा उदय भान सिंह के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि शैलेंद्र यदुवंशी ने उनका प्रतिनिधत्व किया।
वरिष्ठ साथी मुनिय त्यागी, अनुज पटेल,इंद्रजीत सिंह, मुजफ्फर अली,जीतेन्द्र श्रीवास्तव, अमर यादव, रमेश बघेल, अभय वर्मा, प्रदीप शुक्ला, अभिषेक वर्मा, संजीव कुमार, अर्चना दत्ता,विनीता गौतम ,अमित तिवारी, अरुण गोयल,सचिन सैनी,प्रयागराज फार्मासिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन से फार्मासिस्ट व प्रदेश सचिव बालेंदु मिश्रा और फार्मासिस्ट अनस खान, फार्मेसी & फार्मेसिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि त्यागी व बालेन्दु जी ने अपने विचार साझा किया। इस दौरान भारी संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद रहे आज इस विशाल संगोष्ठी में फार्मासिस्ट के रोजगार ,पीसीआई एफडीए में फैले भ्रष्टचार व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई ।