लखनऊ: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज राजधानी लखनऊ में सियासी माहौल एक बार फिर गरमाता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुँचकर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने JPNIC के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी है।
लखनऊ पुलिस ने यह कदम सुरक्षा कारणों और संभावित अव्यवस्था को देखते हुए उठाया है पिछले साल अखिलेश यादव ने JPNIC में प्रवेश से रोके जाने पर दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश किया था, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे। इस बार प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्क है और एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
लखनऊ
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सियासी घमासान छिड़ गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को JPNIC में स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोकने के लिए की गई बैरिकेड।
भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात।
@yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/BCcj0sTuw6
— Naved Majid (@navedmajidup) October 10, 2025
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन की इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों पर रोक बताते हुए कहा है कि “लोकनायक जयप्रकाश नारायण लोकतंत्र की आवाज़ थे, और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने से रोकना लोकतंत्र का अपमान है।” फिलहाल पुलिस और प्रशासन दोनों स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं
फेसबुक ने लगाया ताला: Akhilesh Yadav का अकाउंट सस्पेंड
