संवाददाता मोकीम खान/अभिषेक श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर: अशरफी तरानों व परचमकुशाई के साथ मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा का सात दिवसीय सालाना उर्स का शुभारंभ हो गया। क्षेत्राधिकार सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य द्वारा मलंग गेट पर परचमकुशाई के साथ 638 वे सालाना उर्स की शुरुआत की गई। सालाना उर्स में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीनो का दरगाह किछौछा में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस बीच उर्स को सकुशल व बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां एक दिन पहले पूरी कर लीं वही 25 मोहर्रम अर्थात 1 अगस्त को सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ (मोईन मियां) बाद नमाज अशर अपने लव लश्कर के साथ खानकाहे हुसैनिया अशरफिया से निकलकर फोखराओ एवं मलगो के साथ सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर पहुंचे। इसके पूर्व खानकाह से बाहर निकलने पर खानवादे अशरफिया एवं मलगो तथा फोखराओ ने स्वागत किया।
फोखराओ ने सूफी तराना एव करतब दिखाते हुए आलम शाह के नेतृत्व में सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ को लेकर आस्ताने आलिया पर पहुंचे। जहां पर सज्जादानशीन सैयद मोइनुउद्दीन अशरफ ने 25 मोहर्रम की रस्म अदा की। रस्म अदा करते हुए सज्जादानशीन ने चादर पोशी की तथा देश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ मागी इस दौरान कव्वालो ने सूफिया तराना गाकर दरगाह के उर्स में शमा बाध दिया।
विशेष दुआ के दौरान खानवादे अशरफिया के सैयद अली अशरफ हाजी, सैयद हसन अशरफ, सैयद हुसैन अशरफ, सैयद सुल्तान अशरफ, सैयद इमरान अशरफ, फिरोज सिद्दीकी, सैय्यद मोहम्मद अशरफ (बड़े बाबू) सैय्यद आलेमुस्तफा (छोटे बाबू,) आसिफ खान प्रधान, लल्लू खादिम,मौलाना मोहम्मद क़ासिम, सैय्यद यहिया अशरफ, डॉ जेया अशरफ, दीपेश सिंह दीपू, फैजान खान, इमरान गांधी, दस्तगीर अशरफ, लल्लू शाह, इरफ़ान शाह, मोबीन शाह, राज खान, फरहान खान, ज़हीन अब्बास, लतीफ अंसारी, सद्दाम कुरैसी, सहित सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह व पीएससी के जवान मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर: जामिया फाउंडेशन के द्वारा फ्री मेडिकल व निशुल्क भोजनालय का इंतजाम किया गया
अम्बेडकरनगर: जामिया फाउंडेशन के द्वारा फ्री मेडिकल व निशुल्क भोजनालय का इंतजाम किया गया