संवाददाता मोकीम खान/अभिषेक श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर: विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चल रहे 638 वे उर्स मेले के दौरान जामिया बीबी फाउंडेशन द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन बृहस्पतिवार को फीता काटकर सदर क्षेत्र अधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य के साथ थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह ने किया। जिसमें मुंबई से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों के साथ डॉक्टरों की एक विशेष पैनल प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी कैंप में भाग ले रही है। मेडिकल कैंप में मरीजो के लिए दावाओ की उपलब्धता तथा डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच करने के तरीके एवं मरीज को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार मौर्य निरीक्षण कर बारीकी से उनके इलाज करने के तरीके को भी जाना।
वहीं फ्री जायरीनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कैंप द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने बताया कि मेले में आए हुए सभी जायरीनो का खैरमखदम करना हम लोगों का पुनीत कर्तव्य है। यह मेडिकल कैंप तथा निशुल्क भोजन की व्यवस्था उर्स के समापन तक चलता रहेगा। इस मौके पर सैय्यद अनीस अशरफ, सैयद जहांगीर अशरफ गुड्डू, फहद अशरफ, सैयद सेराज अशरफ, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर: फोखराओ के सज्जादानशीन आलम शाह ने देश के अमन शांति के लिए दुआ मांगी
अम्बेडकरनगर: फोखराओ के सज्जादानशीन आलम शाह ने देश के अमन शांति के लिए दुआ मांगी