लखनऊ, चिनहट: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में सोमवार रात ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हमले में दो युवक, एजाज और खली गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश में बरसी गोलियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावरों की पहचान वैभव शूटर और बटाला के रूप में हुई है, जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते एजाज और खली पर गोलियां दाग दीं। इस हमले में खली के हाथ में गोली लगी, जबकि एजाज को पीठ और कंधे पर गोली लगी है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत हुयी फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में @east_dcp द्वारा दी गयी बाईट ।@Uppolice pic.twitter.com/ikWwpWKnFe
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 16, 2025
फायरिंग से मची दहशत, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को काबू में किया। साथ ही, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने कहा कि वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इलाके में तनाव, पुलिस की छापेमारी जारी
फायरिंग के चलते पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
बसखारी कस्बे में हर्षोल्लास के साथ हुआ इफ्तार का आयोजन, सौहार्द का दिखा अनोखा नजारा
बसखारी कस्बे में हर्षोल्लास के साथ हुआ इफ्तार का आयोजन, सौहार्द का दिखा अनोखा नजारा