देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने मंगलवार, 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इंटरमीडिएट में हलद्वानी, नैनीताल की कंचन जोशी ने 488 अंक (97.60%) के साथ टॉप किया।
- हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने किया टॉप
- प्रियांशी रावत ने प्राप्त किए 500 में से 500 अंक
- इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया व कंचन जोशी ने किया टॉप
10वीं की परीक्षा में 89.14% छात्र सफल हुए हैं, जबकि रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 498 अंकों के साथ 99.60% के साथ हाई स्कूल बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है। पौडी गढ़वाल के आयुष ने 99% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट में 500 में से 488 अंक के साथ अल्मोड़ा के पीयूष और हलद्वानी नैनीताल की कंचन जोशी ने 97.60% अंक के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है।रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी 97% के साथ दूसरे और ऋषिकेश देहरादून के हरीश चंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी 96% के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
परीक्षा में इतने सारे छात्र शामिल थे
उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि उत्तराखंड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से शुरू होकर 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं. इस सत्र में बोर्ड के लिए 210,354 यानी करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 10वीं के 115,606 और 12वीं के 94,748 अभ्यर्थी शामिल हैं.