Loksabha Election 2024: अम्बेडकरनगर से सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी फूल माला पहन कर भाव स्वागत किया गया। दलित बस्ती मे जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट ने पूर्ण समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार लाल जी वर्मा को जिताने का सकल्प लिया। जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट ने कहा कि भाजपा सरकार की तमाम घोषणाओं के बावजूद रोजगार सृजन की दिशा में कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
जय भीम चेतना समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा देश में लोकतंत्र अभिव्यक्ति की आजादी और संवैधानिक मूल्यों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा को चुनाव में हराना वक्त की जरूरत है। इस लिए जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट की अगुवाई में बसखारी दलित बस्ती के लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा का समर्थन करने का निर्णय लिया है। इसके पूर्व सभासद प्रतिनिधि फरहान खान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया।
VIDEO
दलित बस्ती में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा ने कहा समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाने में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाबा साहब बी आर अंबेडकर के जीवन संघर्ष को याद करते हुए कहा कि समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाने में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लेकिन आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। हम सभी को संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई एक बार फिर लड़नी होगी। इस मौके पर निरंजन कुमार सभासद, फ़िरोज़ सिद्दीकी, फैजान खान, लल्लू शाह, डॉक्टर निनकू, डॉ गुलरेज, राज खान, पूर्व सभासद ज़हीन अब्बास, सूरज कुमार, इंद्र भारती, अनिल कुमार, विनय कुमार, राजन राज, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, ज्ञान चंद्र, जय विजय, नागेंद्र कुमार, अंकुश कुमार, राकेश कुमार, राजू सहित सैकड़ो दलित समाज की महिलाएं भी उपस्थित रही।
अम्बेडकरनगर , 16 -17 मई को दरगाह किछौछा में अदा होगी गुश्ल की रश्म
अम्बेडकरनगर , 16 -17 मई को दरगाह किछौछा में अदा होगी गुश्ल की रश्म