ओपन माइक में जमी शब्दो और संगीत की महफ़िल

अमित सिंह यादव ‘अनंत

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम ,सहारा स्टेट स्थित व्हाइट शैडो कैफे में रविवार का दिन कलाकारों की महफिल से सज गया जब शेड्स आफ ड्रीम्स द्वारा आयोजित ओपन माइक कार्यक्रम ने कवि,शायर, गीतकार, हास्य कलाकारों व संगीतकरो में अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों से कलमकार व अन्य कलाकार आये थे। जिनका स्वागत शेड्स आफ ड्रीम के फाउंडर व कार्यक्रम आयोजक मो.फैसल ने किया कार्यक्रम सहसंयोजक अंकुर आनंदित ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही अपनी रचनाओं से भाव विभोर कर दिया संचालन उभरते हास्य युवा कवि अंकुर पाठक अंजान ने अपनी रचनाओं के साथ अपने गुदगुदाते अंदाज में किया इस दौरान रंगोली,शिखा,आशीष,नीरज,राहुल,प्रवीन,महेश हर्षिता, जुही,मिथलेश, कोमल,अभय,आदित्य ,अंकित ल,आशुतोष,प्रगति,एम ए कलमकार,केके,आशुतोष सहित दर्जनों कलमकार, हास्य कलाकार व संगीतकार उपस्थित रहे।

  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *