नमस्कार स्वागत है परिवर्तन समाचार आज हम बात करेंगे हिजाब पर हिजाब पर आखिर ईरान में इतना क्यों बवाल मचा हुआ है की महिलाएं बाल काटने को मजबूर हो गई आपको बता दे की कुछ दिन पहले हिजाब को लेकर एक महिला जिसका नाम महासा अमानी था कुल मिलाकर मामला यह था हिजाब वायलेंस को लेकर ईरान पुलिस ने गिरफ्तार किया और महिला की पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई मौत होने के बाद ईरान में मच गया बवाल लोगों ने जहां जहां पर प्रोटेस्ट करने लगे कुछ महिलाएं ने अपने बाल काटकर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विरोध जताया वहीं कुछ महिला रोड पर उतर कर हिजाब को हवा में उड़ाते हुए अपना विरोध दर्ज किया
वहीं भारतीय मीडिया में इस मामले को लेकर हलचल हो गई यह हलचल भारत में इस वजह से हुई क्योंकि यहां पर कुछ महीना पहले ही हिजाब का विरोध हुआ था कैसी लगी है स्टोरी आप कमेंट बॉक्स में हमें बताएं भारत से परिवर्तन समाचार की रिपोर्ट