उत्तर प्रदेश: आर.बी.एन.ट्रस्ट लखनऊ के चेयरमैन ऐव समाज सुधारक रामबचन यादव के नेतृत्व मे उनके पैतृक गांव वर्गीनिजामपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दो दिवसीय त्यौहार पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उज्जैन महाकाल मंदिर से आये प्रसिद्ध संत अंशुमान महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का संगीतमयी कथा के द्वारा वर्णन किया। संगीतमय कथा को श्रवण कर भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं का भक्त गण ने आनंद लिया।
कथा श्रवण कर क्षेत्र के भक्तगण भाव विभोर हो गए एवं भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की सुंदर छवि को हृदय में धारण कर धर्म के मार्ग पर चलकर समाज को भगवान की बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में आर.बी.एन. ट्रस्ट लखनऊ के चेयरमैन एव समाज सुधारक द्वारा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी शरद यादव को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हीरालाल यादव (पूर्व सदस्य विधान परिषद),सुशील यादव, जिले के वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव,चन्द्रभान यादव, सुदर्शन यादव, हिमांशु यादव,संगम त्रिपाठी,मुसाब अजीम, रविन्द्र यादव, योगेन्द्र सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहें।