संवाददाता मोकीम खान
अम्बेडकर नगर किछौछा। नगर पंचायत किछौछा के सरदार नगर में स्थित इन्फेंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में भव्य स्वीमिंग टब में छात्र- छात्राओं ने नहाने का आनंद लिया। वास्तव में स्कूल के प्रधानाचार्य कलाम खान का बच्चों के प्रति समर्पण का परिणाम है कि उन्होंने अपने स्कूल में स्वीमिंग टब का निर्माण कराया है। ताकि बच्चे ज्यादा संख्या में एक साथ स्वीमिंग कर सकें।
ख़ास बात यह है कि इस स्वीमिंग टब में नौनिहाल सुरक्षित वातावरण में स्वीमिंग का आनंद ले सकें। गर्मी के इस मौसम में स्वीमिंग करते समय छात्र व छात्रायें इस तरह आनन्दित हो रहे थे, मानो इस गर्मी में उनके मन की मुराद पूरी हो गयी हो। प्रधानाचार्य कलाम खान मस्ती में झूम रहे बच्चों से बात की और उनके मन के उद्वारों को जाना और उनको सुरक्षित तरीके से स्वीमिंग करने के गुण बताये।
अम्बेडकरनगर: सैय्यद याहिया अशरफ ने मतदाताओं से की अपील