अम्बेडकरनगर , 16 -17 मई को दरगाह किछौछा में अदा होगी गुश्ल की रश्म

16 -17 मई को दरगाह किछौछा में अदा होगी गुश्ल की रश्म

अम्बेडकरनगर: विश्वविख्यात किछौछा दरगाह सूफी संत हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ के आस्ताने पर16-17 मई को गुश्ल की रश्म अदा की जाएगी । सज़्ज़ादा नशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि 16 मई जुमेरात (गुरुवार ) की शाम को मगरीब की नमाज़ के बाद जलसा ए ईद मिलादुन्नबी व प्रोग्राम होगा ।

17 मई जुमा (शुक्रवार) की सुबह 4 बजे गुश्ल मुबारबक की रश्म अदा की जाएगी, दस बजे से दोपहर 12 बजे तक अंदरुने खानकाह महफ़िल ए शमा होगा , बाद नमाज़े जुमा सन्दल पोशी होगी। मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज अशरफ ने शाषन प्रशासन से सुरक्षा के उचित बन्दोबस्त की मांग की है ताकि प्रोगाम को बेहतरीन तरीके से करवाया जा सके ।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

video

सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने बताया की साफ सफाई व चूना छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि इस प्रोग्राम में क्षेत्रीय लोगो के साथ पूरे देश के लोग शामिल होते है ।इस मौके पर सज़्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ , सज़्ज़ादानशीन ( जानशीन फखरुल मशाइख़) सैय्यद मुहामिद अशरफ उर्फ शारिक मिया, मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद आज़ीज़ अशरफ, उपाध्यक्ष सैय्यद जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, सैय्यद शेखू अशरफ ,सैय्यद अतीक अशरफ,सैय्यद अहमद अशरफ, सैय्यद शोएब अशरफ,डॉक्टर सैय्यद ज़ेया अशरफ ,सैय्यद फ़हद अशरफ मौजूद रहे

video

इन्फेंट इंडिया स्कूल की तरफ से अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों को ईद मुबारक की शुभकामनाएं दी

पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी पहुंचे नगीना चंद्रशेखर आजाद से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *