सातवी मोहर्रम को पिछले साल की तरह इस साल भी मोहल्ला नईबाज़ार में सातवी का जलुस हुसैनी चौक से या हुसैन के मातम के साथ निकलकर
अपने पूर्ण निर्धारित मार्ग पर बढ़ा जगह ,जगह सबीलों का आयोजन रहा इस दौरान अंजुमन रज़ा ए हुसैन ने अपना तारीखी नौहा “ऐसे पामाल हुआ हो कोई दूल्हा न मिला”पेश किया अंत में जलुस मस्जिद ऐ इमाम रेज़ा में ख़त्म हुआ इस दौरान मास्टर अमीर हैदर,अली अहमद, फरमान रज़ा, मोहम्मद हसन,अजादार हुसैन ,ज़फर अब्बास ,गुलाम रज़ा लईक हुसैन ,गुलाम अस्करी ,मुशर्रफ हुसैन ,शब्बीर हुसैन ,आबिद असग़र कमर अब्बास, हैदर रज़ा,गुलाम अब्बास तथा अन्य स्थानीय अजादारों ने हिस्सा लेकर इमाम हुसैन का मातम किया
सातवी मोहर्रम की वही तारीख है जब कर्बला में इमाम हुसैन और उनके लोगों पर पानी पूरी तरह से बन्द किया गया था
6 मोहर्रम को अब्दुल्लाहपुर में इमाम हुसैन अ.स की याद में निकाला गया जुलूस।
https://parivartansamachar.com/6-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%aa%e0%a5%81/