अम्बेडकरनगर: बसखारी बाजार में सैकड़ों की तादात में निकला 6 मोहर्रम का जुलूस आपको बता इस जुलूस में अंजुमन हैदरिया के साथ-साथ अंजुमन अब्बासिया बेला परसा ने नौहा खानी वह मातम कर शोक का इजहार किया…
6 मोहर्रम का जुलूस बसखारी में बड़े इमामबाड़े तक जाता है
जी हां बताते चलें 6 मोहर्रम का जुलूस अंजुमन अब्बासिया बेला परसा के साथ-साथ बसखारी की अंजुमन हैदरिया के नेतृत्व में बसखारी चौराहे के नजदीक पुरानी चट्टी से मेन मार्केट होते हुए बड़े इमामबाड़े तक पहुंचकर नौहा खानी करते हुए मौलाना सैयद अनीस अशरफ के घर से होते हुए जामा मस्जिद निकट चौक पर नौहा खानी करते हुए समाप्त हुआ आपको बता दें इस जुलूस में ताजिया के साथ-साथ आलम व दुलदुल को बनाकर शिया समुदाय व सुन्नी समुदाय के लोग दर्शन करते हैं
वही इस मौके पर सैयद आले मुस्तफा छोटे बाबू, हसन जाफरी, फिरोज अब्बास, इनाम हुसैन, एहसान हैदर, राज खान, मोहम्मद लकी, तासीर अशरफ, आतिफ अशरफ, अरमान खान, मोनू हैदर, वाह अंजुमन अब्बासिया से पत्रकार फहमी अब्बास, पत्रकार असलम अब्बास वह अन्य लोग मौजूद रहे
बसखारी में निकला पांचवी मोहर्रम का जुलूस, क्यों मनाते हैं पांचवी मोहर्रम?
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%ae/