यूपी की बड़ी खबरें: आज़मगढ़ में हिस्ट्रीशीटर बिलाल अहमद की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
आज़मगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के सदरपुर में हिस्ट्रीशीटर बिलाल अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया. हत्या के बाद वे हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों से घटना की जानकारी ली गयी. हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है. निहाल नंदन कुमार ने आज फूलपुर कोतवाली का कार्यभार ग्रहण किया। रात में बदमाशों ने फूलपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर घटना को अंजाम दिया।
https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1721576286773227556?t=iFCjjRtGnpQe5qKpBOZ51g&s=19
वहीं एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया मृतक युवक बिलाल को फोन कर बुलाया वह ट्यूबल के पास कुछ कार्य कर रहा था फिर कुछ अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया वहीं बिलाल अहमद पर गैंगस्टर के साथ गांव काशी के भी मुकदमे दर्ज हैं साथ ही साथ लोन अंडर मेंटेन करने के लिए sog टीम व एडिशनल एसपीसीओ Co तमाम पुलिस बल मुस्तैद है
यूपी से अन्य बड़ी खबरें….
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-2/