अम्बेडकरनगर: सज्जादानशीन ने देश के अमन शांति के लिए मांगी विशेष दुआएं सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
संवाददाता मोकीम खान/अभिषेक श्रीवास्तव अम्बेडकरनगर: अशरफी तरानों व परचमकुशाई के साथ मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा का सात दिवसीय सालाना उर्स का शुभारंभ हो गया। क्षेत्राधिकार सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य द्वारा मलंग गेट पर परचमकुशाई के साथ 638 वे सालाना उर्स की शुरुआत की गई। सालाना उर्स में शामिल होने के लिए देश-विदेश से…