अंबेडकरनगर: शाही अंदाज में होगी गरीब बहन बेटियों की शादी, शरद यादव

अंबेडकर नगर: प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट को नीति आयोग भारत सरकार, 12 ए,80 जी तथा सी एस आर 01 द्वारा मान्यता ट्रस्ट द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मिला है। बताते चलें कि प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट लखनऊ,अंबेडकर नगर,बस्ती के साथ प्रदेश के अन्य जिलो में अपनी अलग कार्य शैली एवं उद्देश्यों को लेकर सेवा भाव के लिए समर्पित है।

26 परिवार के बच्चों को ट्रस्ट ने लिया गोद

पिछले वर्ष ट्रस्ट द्वारा गरीब कन्याओं की शादी राजवाड़े शैली मे कराए जाने की चर्चा जनमानस में आज भी है।शिक्षा क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए 26 परिवारों के बच्चों को ट्रस्ट ने गोद लेते हुए उनके शिक्षा की व्यवस्था जिले के सबसे उत्कृष्ट विद्यालय में कर रखा है। बसखारी मे वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव तथा विदुषी कर्मठ योद्धा रही प्रभावती देवी के बड़े पुत्र समाजसेवी शरद यादव ने गरीबों की पीड़ा को बड़े करीब से देखा और उनके दुख दर्द को कम करने के लिए गरीब कन्याओं की शादी शाही अंदाज में कराने का संकल्प लिया। उसी संकल्प के पावन निर्वाहन के लिए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव द्वारा ट्रस्ट का स्थापना कर समाज सेवा जिससे उनकी टीम को हौसला बढ़ाने वाले सदस्यों में बसखारी के कर्मठ योद्धा के रूप में मो जावेद राईन,अमित कुमार, मोहम्मद इरफान, डॉक्टर हिमातउल्ला खान, डॉक्टर एम एल मानिक चंद,डॉ आर एस मौर्य, डॉ अरविंद मौर्य, मोहम्मद कैफ, डॉ गंगाराम गौतम, पूर्व प्रमुख बसंत लाल कनौजिया,मोहम्मद नदीम खान, डॉक्टर शोएब अख्तर, अहमद अंसारी,कलाम शाह,लल्लू शाह का साथ मिला और कारवां समाज सेवा की तरफ बढ़ता चला गया। द्वितीय चरण की रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर को दिन रविवार हिंदुस्तान मैरिज हॉल मे 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *