अंबेडकरनगर किछौछा में स्थित निजामुद्दीनपुर फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ फाइनल मैच में मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा मनोज कुमार सिंह वह नगर पंचायत के लिपिक अभिषेक यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया वही इस मैच को बसखारी नेशनल ने बाजी मारी वही आपको बता दे यह फाइनल मैच बसखारी व कठोकर के बीच खेला गया जिसमें राज खान की कप्तानी में बसखारी नेशनल ने बाजी मारी
इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया
कप्तान राज खान, उपकप्तान काशिफ खान, साहेब खान, अफरीदी खान, लकी, साजिद खान, सैयद तशहीर अशरफ, अफताब, आदिल, ओसामा, साकिब, गुफरान