Nagar Nikay Chunav अम्बेडकरनगर: नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं बात करें अम्बेडकर नगर के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की तो यहां के विख्यात व्यापारी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले ने भी आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) से दांव चला है
आपको बता दें विख्यात व्यापारी गुड्डू कबाड़ वाले पिछले डेढ़ साल से जनता के बीच कड़ी मेहनत कर चुनाव लड़ने जा रहे हैं वही आजाद समाज पार्टी से टिकट मिलने के बाद और भी हौसला बुलंद हुआ वही अब चुनाव नजदीक है और लोगों के बीच लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं
हालांकि आपको बता दें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कुल 14 प्रत्याशी चेयरमैन पद के दावेदार हैं वही 9 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी की जनता नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की बागडोर किसके हाथ में देती है अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें