अम्बेडकर नगर: समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर हर कोई शोकाकुल है। सभी उनको अपने किस्सों में उन्हें याद कर रहे हैं। उनको याद करते हुए मुसाब अज़ीम ने कहा 2007 टाण्डा कौमी इंटर कालेज में सज़ा हुआ मंच मेरे पिता विधायक अज़ीमुलहक़ पहलवान साहब मेरे आदर्श अहमद हसन साहब और हम सबके प्रिय नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी तीनो मंच पर मौजूद थे उसी मंच से नेता जी ने ऐलान किया था कि टाण्डा के लोगों मै तब तक पहलवान को लड़ाऊँगा जब तक आप इन्हें जिता कर विधानसभा नही भेज देते नेता जी ने हमारे परिवार को जो सम्मान दिया उसके लिए मैं उनका हमेशा ऋणी रहूँगा.. बातो बातों में उन्होंने पिताजी से कहा था कि “पहलवान तुम भी पहलवान हो और मैं भी पहलवान हुँ और पहलवान हार नहीं माना करते एक दिन धोबी पछाड़ देना है”
मुझे भी दिया था आशीर्वाद
उस वक़्त उनके साथ मैं भी मंच पर मौजूद था नेता जी ने कहा बेटा अपने पिताजी और अहमद हसन साहब की तरह तुम भी ईमानदारी के रास्ते पर चलना हम सब एक परिवार है और हमारा काम निस्वार्थ लोगों की सेवा करना है तुम भी आगे चल कर बहोत बड़े बनोगे और कुदरत की माया देखिये आज नेताजी मेरे पिताजी और अहमद हसन साहब तीनो हमारे बीच नहीं..इस दुख की घड़ी में हम सब नेता जी के परिवार के साथ हैं।
अम्बेडकर नगर के बुनकरों ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के बुनकरों को फ्लैट रेट व्यवस्था देने वाले नेता जी को टाण्डा अम्बेडकर नगर की सभी सम्मानित जनता की तरफ से आपको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।