अंबेडकरनगर: सुप्रसिद्ध दरगाह सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ किछौछा दरगाह में 10 मुहर्रम के मौके पर देर शाम तक प्रसिद्ध बड़ी ताजिया को कई वर्ष पुराने पवित्र निर् शरीफ के किनारे नौहा की गूंज के बीच शोक के माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया
मौजूद रहे
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के आस पास दर्जनों गांव के लोग, वा कई राज्यों से बड़ी संख्या में जायरीनों ने जियारत की.
क्या रहा खास
इस वर्ष सबसे ज्यादा हुई भीड़
लगभग दो लाख से ज्यादा जायरीन हुए इकट्ठा
2 साल बाद बड़ी ताजिया की हुई जियारत
सज्जादानशीन
इस बीच सज्जादानशीन ने मुल्क मे अमन चैन के लिए दुआएं मांगी
इसी के साथ अशरफपुर किछौछा के ज़िम्मेदारान सैयद आले मुस्तफा ‘छोटे बाबू’, सैयद अजीज अशरफ, सैयद यहिया अशरफ, सैयद मोहम्मद अशरफ, सैयद फैजान अशरफ, मोहम्मद हेरा, सैयद तासीर अशरफ ,गुड्डू मियां, व अन्य लोग मौजूद रहे