Lucknow: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव का समापन लोक गायकी व ओपन स्टेज की परफॉर्मेंस के साथ हुआ अंतिम दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने अंदाज में सबका मन मोहा वही शाम को ओपन स्टेज में विभिन्न कलाकारों में अपनी प्रस्तुतियां दी। 29 अक्टूबर से शुरू हुआ पुस्तक महोत्सव 6 नवम्बर तक चला जिसमे पुस्तक स्टालो पर भारी भीड़ रही लोगो में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को खरीदने का उत्साह दिखा। वही इस अवधि में लेखक व युवा मंच से लेखकों,शायरों,आर जे, फ़िल्म इंडस्ट्री से से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव युवाओ से साझा किए।
इस महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने मे ख्वाज मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एक जनसंचार के छात्रों की भी अहम भूमिका रही जिनमे नदीम,गरिमा,हसन, मेहर,अमन,अभिषेक इत्यादि रहेl जिन्होंने भारतीय पुस्तक न्यास की टीम के साथ मिलकर प्रत्येक कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका अदा की। वही ओपन स्टेज में पत्रकारिता के ही छात्र अमित सिंह यादव ने अपनी प्रस्तुति दी।