Lucknow News आज कुलपति प्रोफेसर एन0बी0 सिंह के मार्गदर्शन में डॉ. अभय कृष्णा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 द्वारा अमा डायग्नोस्टिक लखनऊ के सहयोग से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्र- छात्राएं तथा फैकल्टी मेंबर्स ने रक्त का परीक्षण कराया l
माननीय कुलपति प्रोo एनoबीo सिंह तथा निर्देशक फैकेल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रोo संजीव त्रिवेदी, डॉo तस्लीम जमाल, डॉ o मानवेंद्र सिंह, डॉo साइमा अलीम, डॉ शान ए फातिमा, डॉo ममता शुक्ला, डॉoआरके त्रिपाठी ने स्वयं परीक्षण कराकर छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया ।