Lucknow विश्वविद्यालय में NSUI की बागडोर विशाल सिंह को मिली

Lucknow: उत्तर प्रदेश की बढ़ती सियासत के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की लखनऊ विश्वविद्यालय ईकाई का शनिवार को गठन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय में सक्रिय और छात्र हितों के लिए संघर्षरत ईकाई के पूर्व कोऑर्डिनेटर विशाल सिंह की उनकी संगठन के पार्टी निष्ठा को देखते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय ईकाई का अध्यक्ष नियुक किया।

तथा अन्य सदस्यों को उनके कार्यों को देखते हुए विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जो क्रमशः उपाध्यक्ष पद के लिए कार्तिकेय शंकर मिश्रा, अंकित कुमार तथा महासचिव पद के लिए शरद कुमार, अजय कुमार, शुभम खरवार, मोनू यादव तथा सचिव पद के लिए विकास सिंह, हर्ष, रूपेश रावत, गौरव मिश्रा, शिवन्या, सौरभ कुमार एवं सह सचिव पद के लिए विकास वर्मा, अंकुर अवस्थी, अभिषेक पल, जुनैद अहमद, आदित्य कुमार, श्रेयांश कपूर, मनीष कुमार, इशांत वर्मा, शिवम पांडेय को एवं सोशल मीडिया के अध्यक्ष पद के लिए सुधांशु शर्मा तथा संयोजक पद के लिए सुधांशु यादव, मयंक धर मिश्रा, आलोक पाण्डेय को नियुक्त किया गया और उदयराज को संगठन का प्रवक्ता बनाया गया।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *