Lucknow: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश को लगा झटका, कई नेताओं ने सपा से किया किनारा

लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश को लगा झटका, कई नेताओं ने सपा से किया किनारा

Lucknow: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ‘बब्बू’ ने दिया सपा से इस्तीफा जिसके बाद प्रदेश मे इस्तीफों की झड़ी लग गयी उनके साथ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और समाजवाद पर कई पुस्तके लिख चुके डॉ कुंवर हर्षित राजवीर और पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ हारुन रईन पूर्व जिलाध्यक्ष बाराबंकी लोहिया वाहिनी इन्तिज़ार हुसैन ,शेखर माहौर पूर्व जिलामंहासचिव, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष विशाल पाण्डेय, नगर अध्यक्ष अब्दुल अलीम एवं अन्य सैकड़ो समाजवादियों ने दिया इस्तीफा!

प्रदीप सिंह बब्बू लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी भी रहे है और उत्तर प्रदेश के क्षत्रिय समाज के बड़ा चेहरा है ।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बाबू ने इस्तीफा देते हुए एक लेटर जारी किया लेटर में उन्होंने लिखा:-

प्रकशनार्थ। दो दशकों से अधिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे छात्र राजनीति से निकले हुए प्रदीप सिंह बब्बू ने पार्टी के प्रदेश सचिव और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बब्बू उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक भी हैं और नौजवानों के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। प्रदीप सिंह के साथ इस्तीफा देने वालों में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुंवर हर्षित राजवीर और ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मो हारुन राईन भी शामिल है। ऊक्त नेताओं ने कहा कि साथियों के साथ बैठक कर शीघ्र ही अगले राजनीतिक क़दम की घोषणा करेंगे।

Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन लोगों से घिरे है जिनकी राजनीति उनके इर्द-गिर्द और उनकी कृपा पर निर्भर है। उनकी सलाह पार्टी की निर्णयों पर विपरीत असर डालती है, जिससे जमीनी लोग समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से दूर होते जा रहे है।

उक्त नेताओ ने कहा कि पार्टी लोहिया और नेता जी की समाजवादी नीतियों और सिद्धांतों से से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि व्हाइटहाउस में बैठे श्री अखिलेश यादव और उनके स्वयंभू नौ रत्नों की वजह से पार्टी का समर्पित, अनुशासित, जुझारू और ज़मीनी कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है।

प्रदीप सिंह बब्बू ने एक पत्र के माध्यम से अखिलेश यादव को अब तक के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है और वरिष्ठ लोग उपेक्षित और दरकिनार है।

  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *