भाषा विवि में राष्ट्रीय टेलीविजन दिवस पर पत्रकारिता विभाग में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

लखनऊ: केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय टेलीविजन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाद विवाद तथा एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीए के छात्र अबुल क़ैश प्रथम स्थान पर रहे तथा एक्सटेम्पोर में राजनीतिक शास्त्र विभाग की बीए की छात्रा महविश ने बाजी मारी।

अध्यापकों ने बताया टेलीविजन का इतिहास

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विभाग की विषय प्रभारी डॉ रुचिता सुजाय चौधरी ने कहा कि टीवी आज भी अपना व्यापक प्रभाव रखता है और समय के साथ टीवी अपने आपको लगातार बदल रहा है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सह आचार्य डॉ तनु डंग ने टीवी और उसकी भाषा को लेकर अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि टीवी आज हमारी पॉकेट तक पहुंच चुका है।विभाग के अन्य शिक्षक डॉ काजिम रिज़वी, डॉ शचिंद् शेख़र, डॉ नो० नसीब ने अपने बचपन से जुड़े टीवी के अनुभव साझा किए। वही इस कार्यक्रम को संचालन शिफा खान तथा समीर अहमद हाशमी ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ मो० नसीब के द्वारा किया गया।

  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *