उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद द्वारा गठित एक्सपर्ट पैनल की संस्तुतियों के आधार पर राज्यपाल द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दो राष्ट्र स्तरीय सेमिनार आयोजित करने हेतु धनराशि रुपए 275000 स्वीकृत की गई।
जाने किस सेमिनार के लिए स्वीकृत हुई धनराशि
विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक आचार्य डॉ तनु डंग को नैक संबंधी का कार्यशाला आयोजित करने के लिए रुपए 150000 तथा विश्वविद्यालय के व्यापार प्रशासन के प्रोफेसर सैयद हैदर अली को नई शिक्षा नीति संबंधी सेमिनार कराने हेतु रुपए 125000 शासन द्वारा स्वीकृत किए गए। बताते चले कि नैक की गतिविधियों तथा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन विभिन्न बिंदुओं को लेकर पूरे देश में पूर्ण अभी स्पष्टता नहीं आ पाई है अतः इस अंतर को पहचानते हुए यह प्रस्ताव विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया था।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन बी सिंह ने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए यह आशा जताई है कि इस संगोष्ठी से ना सिर्फ विश्वविद्यालय बल्कि पूरे देश में स्थापित विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को लाभ मिलेगा तथा विश्वविद्यालय की छवि भी विकसित होगी।