कुवैत को हराकर भारत लगातार दूसरी बार सैफ चैंपियन बना

India became SAF champion for the second time in a row by defeating Kuwait

निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। उनके 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। वहां भारत ने 5-4 से जीत दर्ज की

गोलकीपर गुरप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीत लिया। उन्होंने मंगलवार (4 जुलाई) को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराकर लगातार दूसरी बार और कुल मिलाकर नौवीं बार खिताब जीता। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। उनके 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। वहां भारत ने 5-4 से जीत दर्ज की

भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 में खिताब जीता था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन और चार बार उपविजेता रहा है। एक रोमांचक रोमांचक मुकाबले में गुरप्रीत सिंह संधू ने कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम के आखिरी शॉट को रोक दिया।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

अयोध्या पहुंचे अखिलेश यादव,सज्जादा मोईन मियां से की खास बातचीत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *