लखनऊ: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय ने बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तहत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ मनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में पंच-प्रण की शपथ ली.
विभाग के कार्यकारी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने, देश की विरासत पर गर्व करने तथा इसके उत्थान के लिए सदैव कार्य करने की शपथ दिलाई।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों को पूरा करने और राष्ट्र की सुरक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रधान से अभद्रता करने पर पीआरवी का सिपाही निलंबित
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/