पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 78वीं जयंती- कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन जी ने बयान में कहा कि हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा। होर्डिंग लगाई जाएगी और राहगीरों के लिए वहां पर जलपान की व्यवस्था की जाएगी ।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने बताया की दिनांक 20 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे कालिदास मार्ग चौराहे पर राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा तत्पश्चात 10ः15 बजे माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने राजीव चौक पर माल्यार्पण कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा उसके बाद 10ः30 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया हॉल में राजीव गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी उसके बाद राजीव गांधी जी को और उनके किए गए कार्यों और योगदान ओ पर वरिष्ठ नेता अपने विचार रखेंगे।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

कांग्रेस मुख्यालय पर राजीव गांधी जी से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसे मुख्यालय पर आने वाले लोग देख सकेंगे और राजीव गांधी जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जान सकेंगे और प्रेरणा ले सकेंगे ।

शाम 5ः00 बजे काव्यार्पण का आयोजन किया गया है जिसके तहत देश के मशहूर कवि जन अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें प्रमुख रूप से संपत सरल एवं उनकी टीम वहीं दूसरे शायरों में जनाब हसन काज़मी, डॉ0 तारिक कमर, प्रो0 फकरे आलम, जनाब संजय मिश्रा ‘‘सक्कू’’, जनाब सुहेल काकोरवी, जनाब चरन सिंह ‘‘बशर’’ सुश्री तारा इक़बाल, जनाब मनीष शुक्ला, जनाब बलवंत सिंह आदि होंगे।

कार्यक्रम में सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी जी, राजस्थान सरकार के मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी माननीय श्री धीरज गुर्जर जी, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ जी, पूर्व सांसद/विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।

कार में हेलमेट न पहनने पर कटा 1000 रुपये का चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *