अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का दूसरा चरण कल यानी 11 मई को होना है इसी बीच सपा प्रत्याशी व बसपा प्रत्याशी दुर्गावती यादव पत्नी चंद्रभान यादव व शबाना खातून पत्नी सैयद गौस अशरफ को बसखारी पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कल यानी 11 मई को मतदान होना है वही शांति भंग के मामले में धारा 151 अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
बसपा प्रत्याशी शबाना खातून ने कहा विरोधी पार्टियां की निगाह इस नगर पंचायत सीट पर बनी हुई है मैं लगातार तीन बार इस सीट पर चेयरमैन रही वहीं इसी को लेकर विरोधी पार्टियां मेरा चुनाव खराब करने पर पुली हैं
वही आपको बता दें चंद्रभान यादव व सैयद गौस अशरफ को प्राइवेट एसयूवी से भेजा जेल