पुलिस जिसको जनता का रक्षक कहा जाता है क्या हो जब उनको ही अपनी जान बचाने जनता से बचानी पड़े। ऐसी ही एक घटना हंसवर थाना क्षेत्र के एक रामपुर बेनीपूर में घटी। जहां पीड़िता ने अपने पति के उत्पीड़न से बचने के लिए डायल हंड्रेड से मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस सहायता के साथ ही दबंगों ने हाथापाई शुरू कर दी।
हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर बेनीपुर में दबंग युवक ने डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में बसखारी थाना क्षेत्र के मकोईया ग्राम सभा की एक लड़की की शादी रामपुर बेनीपुर में हुई थी शादी के बाद से ही दबंग अपनी पत्नी पर हाथ उठाता था रोजाना उत्पीड़न करता था।
तंग आकर लड़की द्वारा सूचना देने पर मकोइया ग्राम सभा के सम्मानित लोग जब रामपुर बेनीपुर पहुंचे तो दबंग युवक ने गाली गलौज देने के साथ ही साथ मारपीट शुरू कर दी।
डायल हंड्रेड सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची तो डायल हंड्रेड के कांस्टेबल नीरज सिंह के साथ दबंग युवक हाथापाई करने लगा तत्पश्चात उसको पकड़ कर थाना लाया गया जहां लड़की पक्ष के द्वारा तहरीर लिखी गई।