अम्बेडकरनगर: जनपद अंबेडकर नगर के कस्बे बसखारी में इंडियन रूल आउट क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बीते रविवार देर शाम को सभासद मोहम्मद कैफ व BMP नेता जावेद अहमद ने उद्घाटन किया वही मोहम्मद कैफ और जावेद अहमद ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया इसी बीच दो क्षेत्रीय टीम टीम का आमना सामना हुआ और मैच काफी रोमांचक हुआ

वही दर्शक की तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा इस मौके पर सभासद मोहम्मद कैफ, BMP नेता जावेद अहमद, विख्यात व्यापारी मोहम्मद हेरा, अमन कश्यप, विशाल, मोहम्मद रमजान, पंडित मौजूद रहे
परिवर्तन समाचार
यह भी है:-
https://parivartansamachar.com/tamannaah-bhatia-gave-such-an-intimate-scene-with-suhail-nair-in-the-web-series-zee-karda/