हाईलाइट
डग्गामार परिवहन बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ रही हैं
बसखारी बाजार में हर समय लगता है जाम
अम्बेडकर नगर: बसखारी चौराहे पर बृहस्पतिवार करीब 11 बजे राहगीरों को भयानक जाम का सामना करना पड़ा वही राहगीर जिम्मेदार को कोसते नजर आए, आपको बता दें जनपद अम्बेडकर नगर में डग्गामार परिवहन की दबंगई चरम पर है कमाल की बात यह है की कमाल नामक बस की वजह से बसखारी मार्ग पर इतना लंबा जाम लगता है
गौरतलब है कि डग्गामार वाहनों के कारण रोडवेज निगम को लाखों की चपत लग रही है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयासों को यातायात पुलिस ना काम करने में लगी हुई है। हालांकि पुलिस की यह मुहिम हेलमेट, बीमा व अन्य अनियमितताओं के लिए वाहनों के चालान तक ही सीमित है।

डग्गामार परिवहन इस मार्ग से गुजरती हैं
बसखारी, टांडा, अकबरपुर, जलालपुर, आलापुर, रामनगर, जहांगीरगंज, कटेहरी, माया, देवकाली, अयोध्या, लखनऊ
-
-
Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।View all posts