Baskhari News: सड़क पर बसें खड़ी कर भरते सवारी, लगता जाम

बसखारी चौराहे पर डग्गामार वाहन धड़ल्ले से खड़ी
हाईलाइट

डग्गामार परिवहन बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ रही हैं

बसखारी बाजार में हर समय लगता है जाम

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

अम्बेडकर नगर: बसखारी चौराहे पर बृहस्पतिवार करीब 11 बजे राहगीरों को भयानक जाम का सामना करना पड़ा वही राहगीर जिम्मेदार को कोसते नजर आए, आपको बता दें जनपद अम्बेडकर नगर में डग्गामार परिवहन की दबंगई चरम पर है कमाल की बात यह है की कमाल नामक बस की वजह से बसखारी मार्ग पर इतना लंबा जाम लगता है

गौरतलब है कि डग्गामार वाहनों के कारण रोडवेज निगम को लाखों की चपत लग रही है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयासों को यातायात पुलिस ना काम करने में लगी हुई है। हालांकि पुलिस की यह मुहिम हेलमेट, बीमा व अन्य अनियमितताओं के लिए वाहनों के चालान तक ही सीमित है।

राजस्व को चपत लगा रहे डग्गामार वाहन
राजस्व को चपत लगा रहे डग्गामार वाहन
डग्गामार परिवहन इस मार्ग से गुजरती हैं

बसखारी,  टांडा, अकबरपुर, जलालपुर, आलापुर, रामनगर, जहांगीरगंज, कटेहरी, माया, देवकाली, अयोध्या, लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *