Ambedkar nagar news: खुद को जिलाधिकारी का बेटा बताने वाले एक व्यक्ति ने जमीन बेचने के नाम पर 50 लाख रुपये ठग लिए। घटना की शिकायत पर अकबरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अकबरपुर क्षेत्र के कोडरा निवासी विनोद कुमार के मुताबिक वह इलाज के लिए जमीन बेच रहे थे। इसी बीच उसकी मुलाकात विशाल नाम के शख्स से हुई. उन्होंने कहा कि वह जिला अटॉर्नी का बेटा है और जमीन बेचने में मदद करने की पेशकश की। उसने दीपनरायन शर्मा के साथ मिलकर विनोद की जमीन अशोक कुमार पांडे को बेच दी। जब विनोद ने अशोक से जमीन मांगी तो उसने बताया कि विशाल और दीपनरायन ने 50 लाख रुपये लिये हैं.
इसकी जानकारी होने पर विनोद ने विशाल से संपर्क किया और पैसे की मांग की. उसने कथित तौर पर विनोद को फोन पर धमकी देकर कटारिया बाइपास पर बुलाया और गाड़ी में बैठाकर ले गया। हथियार का भय दिखाकर मारपीट की। पुलिस ने विनोद की शिकायत पर विशाल, दीपनरायन और अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।… Ambedkar nagar news Parivartan samachar
ऐसे ही रोचक तत्व खबर देखने के लिए प्रवचन समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें नीचे दिए गए लिखे हुए व्हाट्सएप ग्रुप को टच करें
इस वेबसाइट पर विज्ञापन भी प्रकाशित करवा सकते हैं 6 दिन विज्ञापन लगवाने के लिए ₹200 का भुगतान करना पड़ेगा हमसे संपर्क करने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें 8299023755
अम्बेडकरनगर में हुई झमाझम बारिश, खिल उठे किसान
https://parivartansamachar.com/flying-kiss-row-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%87/