उत्तर प्रदेश में गर्मी इतनी भीषण कि लोगों पर हीट स्ट्रोक का असर पड़ने लगा वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संभव गर्मी से निपटने के लिए डॉ व प्रशासन को दिशा निर्देश दे रहे हैं, वहीं अब जनपद अंबेडकरनगर में मौसम ने ली करवट
Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर में देर शाम मौसम ने ली करवट ठंड हवाओं के साथ लोगों ने ली चैन की सांस आपको बता दें पिछले दो-तीन हफ्तों से गर्मी इतनी भयानक है की हॉस्पिटल में बेड तक नसीब नहीं हो रहा
वही आज जनपद अंबेडकर नगर के बसखारी कस्बे में ठंड हवा के साथ घने बादल ने लोगों की जान में सांसे डाल दी जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग का मानना है इस हफ्ते को लेकर अगले हफ्ते तक पानी अपना मानसून बना सकता है
राजधानी लखनऊ में भी बदला मौसम का रुख
लखनऊ में भी मौसम ने लिया करवट गोमती नगर हजरतगंज अलीगंज इन इलाकों में ठंडी हवा के साथ हुई हल्की बारिश व बूंदाबांदी लखनऊ वासियों ने ली राहत की सांस
परिवर्तन समाचार डेक्स
यह भी:-
https://parivartansamachar.com/cm-yogi-inaugurated-projects-worth-crores-in-ambedkar-nagar-pakistan-remains-to-be-punished-for-its-sins/