Ambedkarnagar Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है आज यानी 25 माई को छठे चरण का मतदान हो रहा है वहीं सपा नेता व स्वर्गीय पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान के बेटे सपा नेता मुसाब अज़ीम ने वोट डालकर लोगों से अपील की सपा नेता मुसाब अज़ीम ने कहा आज लोकतंत्र को मजबूत करने और संविधान बचाने के लिए अपने मत का प्रयोग किया उन्होंने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की वही अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के सभी नौजवान साथियों महिला एवं बुजुर्गों से भी अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें
अंबेडकर नगर सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सपा प्रत्याशी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लालजी वर्मा ने आज अपने पोलिंग स्टेशन में वोट डालकर लोगों से अपील की वही अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी को ढाई लाख वोटो से जीत दर्ज करने का आश्वासन दिया उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप भी लगाया सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने कहा बीजेपी वालों ने कोई ऐसा गांव नहीं छोड़ा जहां पर दारू और पैसे ना बाटे हो
लालजी वर्मा ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया
वहीं समाजवादी पार्टी से अंबेडकर नगर लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर हेल्पलाइन नंबर वाला पोस्टर जारी किया
लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर में मतदान के दौरान किसी भी समस्या/धांधली से संबंधित शिकायत के लिए नीचे दिए गए नंबर को पर संपर्क करें
लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर में मतदान के दौरान किसी भी समस्या/धांधली से संबंधित शिकायत के लिए नीचे दिए गए नंबर को पर संपर्क करें👇👇👇👇 pic.twitter.com/ju3XFXd0hS
— Lalji Verma (@LaljiVermaSP) May 25, 2024
वही आपको बता दें सुबह 9:00 बजे तक लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर में पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 14.61 प्रतिशत मतदान हुआ.. आपको बता दें जनपद अंबेडकर नगर ने आजमगढ़ को भी पीछे छोड़ा आजमगढ़ में कुल 9:00 तक 14. 17% मतदान हुआ, वही डुमरियागंज में 13.38% मतदान हुआ, मछली शहर 13.33 % मतदान हुआ, वही बस्ती में 14. 26 % मतदान 9:00 बजे तक हुआ
अम्बेडकरनगर: SUV Car की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।