Ambedkarnagar: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी/किछौछा टैक्सी स्टैंड, उर्स एवं अगहनिया मेला टैक्सी स्टैंड की नीलामी जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट भवन में कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 64 राउंड की बोली के बाद चंद्रजीत यादव ने पिछली बार से 20 हजार अधिक बोली लगाकर अपना नाम रखा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा टैक्सी स्टैंड की बोली नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व लिपिक अभिषेक यादव की मौजूदगी में कलक्ट्रेट भवन में शुरू की गई
जिसमें वीरेंद्र कुमार समेत चार ठेकेदारों ने भाग लिया। बोली प्रक्रिया 64 राउंड तक चली। नीलामी में पंचपोखरा टांडा के केशवपुर निवासी स्वर्गीय बखेड़ू के पुत्र चंद्रजीत यादव ने एक करोड़ 18 लाख 75 हजार की अधिकतम बोली लगाकर जीत हासिल की। पिछली बार टैक्सी स्टैंड एक करोड़ 18 लाख 55 हजार रूपए में नीलाम हुआ था। जो इस बार ₹20000 अधिक था। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का प्रयास भी सराहनीय रहा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीलामी कुशलतापूर्वक संपन्न हुई.
मध्य प्रदेश के सिवनी में आया भूकंप
अम्बेडकरनगर में एसओ की गाड़ी से टकराई बाइक: बाइक सवार युवक की मौत …Video