Ambedkar Nagar: MD/MS की प्रवेश परीक्षा में अम्बेडकरनगर के छात्र ने मारी बाज़ी।।

Ambedkar Nagar: NTA के द्वारा जारी किए गए आल इंडिया आयुष पी जी इंट्रेंस एग्जाम (MD/MS) का रिजल्ट बुधवार की शाम जारी किया गया जिस में 31673 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया इस में यूनानी विभाग से नेवारी दुराजपुर नगर पंचायत जहांगीरगंज अंबेडकर नगर के रहने वाले इफ्तेखार अहमद नेहाल के पुत्र मोहम्मद वासिफ रज़ा ने 99.14 परसेंटाइल हासिल करते हुए आल इंडिया 15वीं रैंक हासिल किया
उनकी कामयाबी पर उनके बड़े अब्बू हाफिज इकबाल पूर्व प्रधान नेवारी दुराजपुर वर्तमान अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत जहांगीरगंज मोहम्मद जावेद ,मसूद अंसारी ,मौलाना खुर्शीद मिस्बाही,सादिक रजा,वसीम मिस्बाही, हामिद इकबाल ,आदिल रजा,वाहिद नेहाल और हाजी अब्दुल अजीज मोहम्मद शब्बीर (सामाजिक कार्यकर्ता एवम नेता एमआईएम)दरगाह रसूलपुर किछौछा ने खुशी का इजहार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *