Ambedkar Nagar, BJP चेयरमैन ने सभासद को लात घूंसों से पीटा; VIDEO: ना दर्ज हो सकी FIR

अम्बेडकरनगर में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के BJP चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बैठक के दौरान एक सभासद को जमकर पीट दिया। चेयरमैन और सभासद के बीच जमकर लात घूसे चले। सभासद के कपड़े भी फट गए। वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की। लेकिन चेयरमैन लगातार पीटते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

नगर पंचायत असरफपुर किछौछा की बोर्ड बैठक के दौरान सभासद विनोद कुमार द्वारा विकास कार्य के मुद्दे पर प्रश्न पूछने एवं बोर्ड बैठक का वीडियो बनाए जाने पर नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता द्वारा सभासद की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष से विकास कार्यों को लेकर सभासद द्वारा जन सूचना मांगे जाने एवं आइजीआरएस पर लगातार शिकायतो से नाराज अध्यक्ष ने सभासद विनोद कुमार को भरी बोर्ड बैठक मे जाति सूचक गलियों का प्रयोग करते हुए लातघूसो से पिटाई किए जाने का मामला मीडिया में प्रसारित होने पर लोगों ने ओमकार गुप्ता के द्वारा किए गए इस कृत्य को लेकर काफी आक्रोश है।

वही बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल जी गौतम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एक्ट और सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज नही हुआ तो सड़को पर बड़ा आंदोलन होगा।

ओमकार गुप्ता ने बताया

वही अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया बोर्ड की बैठक के दौरान सभासद विनोद कुमार स्टैंड लगाकर वीडियो ग्राफी कर रहे थे वही सभी सभासदों के मना करने पर भी वह नहीं माने और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को गाली देना शुरू कर दिए वही मामले को तुल पकड़ते ही एक महिला सभासद सुनीता यादव ने भी विरोध किया उनके विरोध करते ही सभासद विनोद कुमार ने सुनीता यादव को धक्का दे दिया वह जमीन पर गिर पड़ी फिर अध्यक्ष ओमकार गुप्ता पर भी हमलावर हो गए महिला के सम्मान में मुझे भी हाथ उठाना पड़ा

नगर पंचायत के सामने हंगामा

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का दिन भर घेराव रहा शाम होते होते वहां पर पत्थर बाजी शुरू हो गई मौके पर बसखारी पुलिस भारी फोर्स के साथ पहुंचकर पुलिस बल का प्रयोग कर घेराव को खत्म कराया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता की गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया

इस मामले को लेकर भीम आर्मी के जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया यह सोची समझी साजिश है अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने खुद पत्थरबाजी करवाई है

अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही

आपको बता दें यह पूरा मामला आज सुबह 9:00 से चल रहा है सभासद विनोद कुमार के द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने पर भी अभी तक पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया वही पत्थरबाजी होने के बाद दोनों पक्षों को थाने के अंदर करीब तीन-चार घंटा समझाया बुझाया गया परंतु दोनों पक्षों पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई वही FIR दर्ज ना होना कुछ बड़ी घटनाओं को नजर अंदाज कर रही अंबेडकर नगर पुलिस… सूत्रों की माने तो पुलिस सभासद विनोद कुमार पर सुला का दबाव बना रही थी

किछौछा के युवा को मिला यूपा अवार्ड , किछौछा वासियो ने व्यक्त की खुशियां

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a5%8c%e0%a4%9b%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *