Ambedkar Nagar: प्रशासन ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, क्या है साइबर क्राइम?

जागरूक करती पुलिस महिला कर्मचारी

Ambedkar Nagar: up मैं आए दिन साइबर क्राइम की बढ़ोतरी को देखते हुए अंबेडकर नगर प्रशासन मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के आम लोगों वा बालिकाओं महिलाओं को साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है

क्या है साइबर क्राइम

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

साइबर क्राइम यह एक ऐसा क्राइम है जो कि इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है इस अपराध में मुख्य रूप से इंटरनेट और कंप्यूटर है किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है।

हालांकि आपको बता दें साइबर क्राइम कुछ इस तरीके से किया जाता है जैसे कि आपके पास आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आता है या कोई लिंक आता है और आप उस लिंक या OTP को को शेयर करते हैं किसी माध्यम से आपसे प्राप्त किया जाता है तो आपकी पर्सनल डिटेल या पैसे की ठगी आप से हो जाती हो, और आपकी पर्सनल डिटेल यानी कि जैसे फोटो वीडियो को दिखाकर ज्यादातर इस गतिविधियां में महिला बालिका बालिकाओं को शिकार बनाया जाता है कुछ इसी प्रकार से साइबर क्राइम होता है

इसी को देखते हुए अंबेडकरनगर प्रशासन ने थाना अहिरौली द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *