Ajmer: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अजमेर दरगाह पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर पेश की. बैठक के दौरान उनका संदेश भी पढ़ा गया.
देश-दुनिया में अमन-चैन का संदेश देने वाले ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर पेश की गई।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी मंगलवार को दरगाह पर चादर लेकर पहुंचे। प्रतापगढ़ी ने गरीब नवाज की पाक बारगाह में खड़गे चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश में शांति, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी।
चादर पेश करने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुलंद दरवाजे पर मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ा. उन्होंने सभी से देश में शांति, भाईचारे और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर पुष्कर के पूर्व कांग्रेस विधायक नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एसएम अकबर, आसिफ कुरेशी सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.

वही इमरान अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखते हैं
https://www.facebook.com/share/9cPy3yt9fmKwi4vX/?mibextid=xfxF2i
इंडिगो पायलट पर हमला: इंडिगो के पायलट पर हमला करने वाला शख्स कौन है? विवरण जानें
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf/